सरकारी नौकरी पाना हर भारतीय का सपना होता हैं. भारत में जिन लोगों की Sarkari Naukri लग जाती हैं. मानो उन्होंने भगवान का दर्शन का लिया हो. लोगों का सोच है की सरकारी नौकरी मिलने के बाद उनका जीवन सफल हो जाता हैं. यह लेख उन लोगों के लिए बहुत खास होने वाली हैं. जो लोग सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं. आज आप सीखेंगे Sarkari naukri ki taiyari kaise kare?
यदि आप सरकारी नौकरी पाना चाहते है. तो आपके अंदर Sarkari Naukri पाने का जुनून और आत्मविश्वास होना अनिवार्य है. क्यों की Sarkari Naukri के एक पोस्ट पर लाखों लोग आवेदन करते हैं. ऐसे में आपका आत्मविश्वास और सही तैयारी ही आपको सफलता दिला सकती हैं. आप गलती से भी परीक्षा में फेल होने का विचार अपने मन में न आने दे.
कुछ युवाओं को तो ज्ञान ही नहीं होता की सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें? Sarkari Naukri पाने के लिए किस तरह तैयारी करनी होती है? तैयारी करने का सही रास्ता पता नहीं होने के कारण वे Government Jobs से वंचित रह जाते है.
आपको 12वी के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी शुरू कर देना चाहिए. यदि आप भी Government Job पाना चाहते हैं. तो आपको सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें? का तरीका पता होना चाहिए. तभी आप Sarkari Naukri को प्राप्त करने में सफल होगे. तो चलिए जान लेते है की Sarkari naukri ki taiyari kaise kare?
Sarkari Naukri ki taiyari kaise kare?
आज के समय में Sarkari Naukri पाना कोई बच्चों का काम नहीं हैं. सरकारी नौकरी पाने के लिए आपको कड़ी परिश्रम तथा सही दिशा में तैयारी करनी होती हैं. तब जाकर आपके Sarkari Naukri पाने का सपना पूरा होगा.
किसी भी सरकारी नौकरी को पास करने के लिए आपको यह पता होना चाहिए की उस परीक्षा से संबंधित परीक्षा पाठ्यक्रम क्या है? आइए सबसे पहले जान लेते है की सही दिशा में सरकारी नौकरी की तैयारी करने के लिए किन चीजों की आवश्यकता होती है.
सरकारी नौकरी की तैयारी शुरू करने से पहले कुछ जरूरी बाते
सबसे पहले आप अपना Interest पता करें. यानी की आपको किस क्षेत्र में काम करके मजा आता हैं. उसके बाद आप उसी विभाग में जुड़े सरकारी नौकरी का चयन करें.
सरकारी विभाग का चयन करने के बाद आपको उस विभाग से संबंधित जानकारी हासिल करनी हैं. जैसे की नौकरी पाने के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए. उस परीक्षा की पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न क्या है? इत्यादि.
उसके बाद आप उस परीक्षा की पाठ्यक्रम तथा पुरानी प्रश्न पत्रिका इकट्ठे करें और उसे अच्छे से समझने की कोशिश करें. फिर उस विभाग की सरकारी नौकरी के लिए इंटरव्यू की तैयारी करें.
सबसे जरूरी बात सफल लोगों से सबक लें और हमेशा अच्छा सोचें. परीक्षा की तैयारी करने वाले मित्रों तथा रिश्तेदारों से संपर्क बनाकर रखें।
किसी भी सरकारी विभाग की नौकरी पाने के लिए आपको अपने करियर के प्रति जुनून और उपर्युक्त बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी हैं. आप 10 सबसे कठिन परीक्षाएं की लिस्ट नीचे देख सकते हैं.
सरकारी विभाग के 10 सबसे कठिन परीक्षाएं
1. UPSC Civil Services Exam
2. Common Admission Test (CAT)
3. GATE Exam
4. IIT-JEE (आईआईटी-जेईई)
5. AIIMS Exam
6. NEET (नीट)
7. CA Exam
8. CLAT (क्लैट)
9. National Eligibility Test – NET
10. Indian Engineering Service (IES)
यदि आप इन कठिन परीक्षाओं की तैयारी नहीं करना चाहते है. तो सरकारी नौकरी की कुछ आसान परीक्षाएं निम्न हैं. जिसकी तैयारी करना भी आसन हैं.
सरकारी विभाग के आसान परीक्षाओं की तैयारी करें
1. यदि आप 12वी के बाद सरकारी नौकरी करना चाहते हैं. तो सबसे पहले आप 12वीं क्लास को 50% मार्क्स से पास करें और Bank क्लेरिकल की परीक्षा दे। इस परीक्षा को आप चार-पाँच महीने तैयारी कर के भी दे सकते हैं. प्रत्येक साल कोई न कोई बैंकों इस परीक्षा को जरूर आयोजित करती हैं.
2. इसके अलावा आप 12वी के बाद UPSC की NDA और SCRA की परीक्षाएँ, SSC की LDC परीक्षा और RRB (Railway Recruitment Board) के Station Master पदों की परीक्षाएँ दे सकते हैं. इनके Written Exam (लिखित परीक्षा) होती है. लेकिन इन पदों पर apply करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए.
3. देश-भर में कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से भी विभिन्न पदों के लिए परीक्षाएं आयोजित की जाती है. इनमें सैलरी भी अच्छा मिलता है. आपको बस एक परीक्षा देना होता है. परीक्षा पास करते ही Interview में चयन के बाद नियुक्ति कर दी जाती है.
4. इसके अलावा भारत सरकार समय-समय पर फ़ौज में भर्ती के लिए भी रैली का आयोजन करती रहती हैं. इनमें Physical और Medical Test लेकर, Written Exam भी देना होता है. Govt Job प्राप्त करने का यह बहुत ही सरल प्रक्रिया हैं.
5. इसके अलावा आप Graduate होने के बाद भी कई सरकारी नौकरियों में काम कर सकते हैं. अगर आपने रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन कराया है. तो सरकार आपको आपकी Eligibility के आधार पर appointment दे सकती हैं.
सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें? Govt Job Preparation का सही तरीका 2022
Govt Job की Preparation करने के लिए आपको निम्न बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी हैं. क्यों की सफलता तभी मिलती हैं. जब आपकी तैयारी सही दिशा में होती हैं.
अपनी क्षमता को पहचाने:
किसी भी काम की शुरुवात करने से पहले आपको अपनी क्षमता को पहचानना होगा. यानी आप क्या कर सकते और क्या नहीं. आपका कौन सा subject strong है और कौन सा कमजोर हैं. आपको कौन सा काम करने में मजा आता हैं, इत्यादि. इससे आप यह जान पाएंगे की आप किस सरकारी नौकरी (Govt. Job) के लिए सही हैं.
आप सबसे पहले अपनी क्षमता और Education Qualification के आधार किसी Sarkari Naukri का चुनाव करें. ध्यान रहे आप कभी भी ऐसे नौकरी का चयन ना करें. जिसमें आपका इंटरेस्ट ना हो या जिसके लिए आप उपयुक्त नहीं है. क्यों की ऐसा करके आप सिर्फ अपना समय की बर्बाद करेंगे.
पढने का Time Table तैयार करें:
आज के समय में Sarkari Naukri पाना बहुत बड़ी चुनौती हैं. क्यों की एक पोस्ट के लिए लाखों-करोड़ों प्रतिभागी Exam देते हैं. ऐसे में आप समझ सकते है आपकी तैयारी कैसे होनी चाहिए. इसलिए समय का सही उपयोग करने के लिए आपको व्यवस्थित Time Table बनाना बहुत जरूरी हैं. जिससे की आप सही ढंग से पढाई कर सके.
आपको सुबह जल्दी उठने से लेकर रात को सोने तक का शेड्यूल ऐसा बनाना होगा की उससे आपके स्वास्थ्य पर कोई प्रभाव ना पड़े. आप शारीरिक रूप से पूर्णतः फिट रहे. क्यों की जब आपका शरीर फिट रहेगा. तभी आप मन लगाकर पढाई कर पाएंगे.
इसके अलावा आप अपने Time Table में उन विषय पर ज्यादा समय दे. जो विषय आपको कठिन लगती हैं. आप कठिन विषय को याद करने की बजाय समझने की कोशिश करें. यदि समझने में परेशानी आ रही है. तो आप उस विषय से जुड़े किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर ले. ताकि धीरे-धीरे कठिन विषय भी आपको सरल लगने लगे.
सिलेबस के अनुसार पढ़ाई करें:
किसी भी Sarkari Exam का Syllabus परीक्षा लेने वाले संस्था की तरफ से उपलब्ध करा दी जाती हैं. आप उस syllabus को download करके अच्छे से समझे और उसी के हिसाब से पढ़ाई करें. ताकि आपके Sarkari Naukri की तैयारी सही दिशा में हो सके.
आपको पूरी कोशिश करनी है की Exam देने के पहले ही आपका Syllabus पूरा हो जाए. इसके अलावा आप Syllabus से बाहर का भी ज्ञान जरूर प्राप्त करें. जो उस Exam और विषय से संबंधित हो. ध्यान रहे आपको प्रत्येक विषय का नोट्स बनाकर पढ़ाई करनी हैं. जिससे की आपकी तैयारी बेहतर ढंग से हो सके.
पुराने क्वेश्चन पेपर सॉल्व करें:
आप जिस गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे हैं. उस Govt. Job के पिछले कुछ वर्ष की Question Paper को जरूर Solved करें. इससे आपको यह अंदाजा लग जाएगा Exam में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं.
मान लीजिए आप Railway Exam की तैयारी कर रहे हैं. तो आपको Railway Exam के Question Paper सॉल्व करनी हैं. ऐसा करने से आपका confidence level बढ़ेगा और आपके Exam की तैयारी भी अच्छी होगी.
टेक्नोलॉजी का फायदा उठाएं:
इन्टरनेट पर आज वे सभी सूचनाएं उपलब्ध हैं. जिनके बारे में आप जानना चाहते हैं. आपको बस इन्टरनेट से अपने परीक्षा से संबंधित जानकारी प्राप्त करनी हैं. आप प्रैक्टिस करने के लिए मॉडल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा Youtube पर फ्री में online class कर सकते हैं. इसलिए सरकारी नौकरी की तैयारी करने के लिए आप भी टेक्नोलॉजी का फायदा जरूर उठाए.
उम्मीद करते है अब आप समझ गए होगे की Sarkari naukri ki taiyari kaise kare? सरकारी नौकरी की तैयारी करने का तरीका क्या हैं? यदि आपके पास अभी भी Sarkari naukri ki taiyari से जुड़ा कोई प्रश्न हैं. तो आप नीचे कमेंट जरूर करें.
Leave a Reply